अब मुझे रिटायर होना पड़ेगा - महानायक अमिताभ बच्चन


सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का हिस्‍सा बने करीब 50 साल हो गए। उन्होंने अपने बॉलीवुड सफर की शुरुआत वर्ष 1969 में फिल्म सात हिंदुस्तानी से की थी। बिना रुकावट के लगातार 50 वर्ष तक मनोरंजन के क्षेत्र में कार्य करने के बाद अब वे अपनी बढ़ती उम्र के साथ जूझ रहे हैं। हाल ही में अपने ब्लॉग के जरिए बिग बी ने रिटायरमेंट का जिक्र किया है।


मनाली पहुंचने का अनुभव किया साझा


फिलहाल अमिताभ मनाली में अपनी फिल्म ब्रह्मास्‍त्र की शूटिंग में व्यस्त हैैं। मनाली पहुंच कर अपने अनुभव को साझा करते हुए अमिताभ ने लिखा, ' इस छोटी सी खूबसूरत जगह पर मुझे गाड़ी से पहुंचने में 12 घंटे का वक्त लगा। यहां की सड़कें बहुत अच्छी नहीं हैं। कमरे और वातावरण भी अलग है। अब मुझे रिटायर होना पड़ेगा.. मेरा दिमाग कहीं और है और उंगलियां कुछ और कर रही हैं। यह एक संदेश है।'


अमिताभ संग दिखेंगे रणबीर और आलिया


उल्लेखनीय है कि फिल्म ब्रह्मास्त्र में अमिताभ के साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म आयान मुखर्जी के ‌निर्देशन में तैयार हो रही है। बिग बी ने हाल ही में सोनी चैनल पर प्रसारित कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग पूरी कर ली थी जिसके बाद उन्होंने मनाली का रुख किया। यहां वे अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र के क्लाइमेक्स को शूट करने आए हैं।


शूटिंग में व्यस्त हैं अमिताभ


इसके अलावा वर्तमान में अमिताभ बच्चन के झुंड, गुलाबो सि‍ताबो, बटरफ्लाई (कन्नड़), एबी आणि सीडी (मराठी), उयरनधा और चेहरे नामक फिल्मों में काम कर रहे हैं। पिछले दिनों अमिताभ की तबियत बिगड़ने की खबरें आ रही थीं। फिलहाल वे ठीक हैं और शूटिंग में व्यस्त हैं।